Ghazipur: बोल्डर पिचिग निर्माण में मनमानी पर ठेकेदार को लगाई फटकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सिचाई विभाग देवकली पंप नहर के अधीक्षण अभियंता एसएन शर्मा ने गुरुवार को कटान से बचाव के लिए हो रहे बोल्डर पिचिग व जियो टेक्सटाइल्स ट्यूब कटर निर्माण कार्य का जायजा लिया। सेमरा के पूरब रामतुलाई स्थित साधु राय के डेरा के पास पिचिग कार्य में तेजी न आने पर संबंधित ठेकेदार से नाराजगी जताई। उन्होंने जियो ट्यूब कटर का कार्य मार्च के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।
वर्ष 2012 व 13 में कटान के चलते सेमरा का करीब 50 व शिवरायकापुरा का करीब 90 प्रतिशत लोगों का आशियाना गंगा में समाहित हो गया। कटान रोकने को लेकर तत्कालीन सांसद नीरज शेखर के प्रयास से सेमरा के पश्चिम से शिवरायकापुरा रामतुलाई तक बोल्डर पिचिग का कार्य वर्ष 2014 में कराया गया। वर्ष 2016 में गंगा के वेग के चलते सेमरा के दीनानाथ राय व शिवरायकापुरा के रामबचन राय के मकान के आगे ठोकर के साथ ही मुख्य सड़क का काफी हिस्सा टूटकर गंगा में समाहित हो गया। वर्ष 2018 में शासन की ओर से करोड़ों रुपये की परियोजना स्वीकृत हुई। वर्तमान में उसी योजना के तहत बोल्डर पिचिग का कार्य कराया जा रहा है। हाल यह है कि प्रचुर मात्रा में बोल्डर व मजदूर उपलब्ध न होने से पिचिग कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। इसको लेकर ग्रामीण विरोध भी जता चुके हैं। मौके पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता ने निर्माण की गति काफी धीमी देख काफी नाराजगी जताया। उन्होंने ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर व बोल्डर को मंगाकर काम में तेजी लाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद,सहायक अभियंता अजय कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियंता भगवान प्रसाद विश्वकर्मा, शमशेर बहादुर वर्मा आदि थे।