Today Breaking News

छींटाकशी के विरोध पर वाराणसी नगर निगम के कर्मचारी की पिटाई, चार लोगों के खिलाफ एफआइआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सिगरा थानांतर्गत जयप्रकाश नगर क्षेत्र में होली खेलने के दौरान छींटाकशी का विरोध करना नगर निगम के कर्मचारी को भारी पड़ गया। मनबढ़ों ने नगर निगमकर्मी चंदन समेत उसके साथियों पर पथराव कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय थाने पहुंचे घायल चंदन ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर सिगरा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह नगर निगमकर्मी घर के बाहर होली खेल रहा था। आरोप है कि उधर से गुजर रहे लड़कों की टोली ने छींटाकसी की। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। मनबढो ने पथराव करना शुरू कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ 323 व 292 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके पूर्व बीती रात मालगोदाम क्षेत्र में नाच- गाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों को पुलिस थाने लाया गया।


अगले दिन सुबह मंगलवार को पुलिस ने मुन्नी लाल यादव व राजा बाबू का शांतिभंग की आशंका की धाराओं में चालान कर दिया। लल्लापुरा स्थित माताकुंड मोहल्ले में दोपहर 12 बजे के बाद सड़क पर हुड़दंग मचा रहे युवकों को खदेड़ना पड़ा। इसके अलावा सुबह होली के दौरान क्षेत्र में सड़कों पर नाच गाने के बीच मारपीट व गालीगलौज की सूचनाओं से जुड़ी पुलिस की घण्टिया घनघनाती रही।

'