Today Breaking News

फ्लैटों को सस्ती कीमत पर बेचेगा वाराणसी विकास प्राधिकरण, सर्वे के बाद होगा पूर्नमूल्यांकन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. विकास प्राधिकरण अपने फ्लैटों की कीमत सस्ती करने जा रहा है। शासन की मंशानुसार सस्ते दरों पर आवास बिक्री का निर्णय लिया है। बिक्री की कतार में लंबे समय से लगे आवासों की विकास प्राधिकरण ने सूची बना ली है जिनकी संख्या 207 है। 15 से 17 फीसद कम कीमत पर बेचा जाएगा। 

विकास प्राधिकरण बोर्ड ने भी इसकी स्वीकृति दे दी है। इन 207 फ्लैटों का पूर्नमूल्यांकन करने के बाद उन्हेंं अलोकप्रिय घोषित किया जाएगा। इसके बाद उन्हेंं बेचने की कार्यवाही शुरू होगी। गत एक जनवरी को हुए वीडीए बोर्ड की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव बोर्ड से पास हुआ था। निर्णय के मुताबिक अलोकप्रिय घोषित करने के लिए निर्माण खंड की ओर से सर्वे किया जाएगा जिसकी तैयारी हो रही है। इन फ्लैटों व संपत्तियों के मूल्य को कम करने की कवायद की जा रही है। इसके लिए कटेगरी का निर्धारण किया गया है। वहीं, संपत्तियां कम दाम में बेची जाएंगी जो तीन साल से अधिक बार नीलामी प्रक्रिया में आने के बाद भी नहीं बिकी हैं। जिन आवासों को पांच साल से अधिक बने हुए हो गया और कोई खरीदार नहीं आ रहा है। वे भी इस दायरे में होंगे।


आवास विकास परिषद में उत्तर प्रदेश आवास विकास वाराणसी जोन के संपत्ति प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि जोन के वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर में कोई आवास खाली ही नहीं है। ऐसी स्थिति में छूट पर आवास आवंटन की बात नहीं है।


इन कालोनियों में है आवास

अशोक विहार कालोनी, गांधी नगर, शक्ति शिखा, जवाहर नगर व्यावासायिक केंद्र, बड़ी गैबी, पांडेयपुर, लालपुर आवासीय योजना, लैंड मार्क टावर, रामनगर योजना

'