उन्नाव में नौ साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, तालाब में फेंका शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, उन्नाव. दुस्साहसिक वारदातों के लिए चर्चा में रहने वाले उन्नाव से फिर खौफनाक खबर आई है। यहां के असोहा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह नौ साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्याकर शव तालाब में फेंक दिया गया। शव मिलने पर हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर एसपी आनंद कुलकर्णी और सीओ ने मौका मुआयना किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कुकर्म के बाद चेस्ट पर वजनदार वस्तु से वार करने से मौत होने की पुष्टि हुई है। बच्चे के बाबा की शिकायत पर गांव के पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम होलिका दहन स्थल पर लगे डीजे पर गांव के बच्चे नाच रहे थे। इसी में एक बालक रात घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने सोचा कि चाचा के घर पर सो गया होगा। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने संदिग्ध हालात में तालाब के पास उसका औंधे मुंह शव पड़ा देखा तो परिजन व पुलिस को सूचना दी। आशंका जताई गई कि कुकर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम हसनगंज सीएचसी के डॉ. मोहम्मद जावेद सिद्दीकी व मियांगंज सीएचसी के डॉ. आफताब अहमद के पैनल से कराया गया। रिपोर्ट में कुकर्म के बाद चेस्ट चोटिल होने से मौत की बात सामने आई।बाबा की तहरीर पर पुलिस ने मटरू, दीपू, सागर, प्रमोद और सल्लावा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।