Today Breaking News

वाराणसी में प्रधानाध्यापकों के व्हाट्सप्प ग्रुप में अश्लील फोटो भेजी, दो हेडमास्टर निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों के हेडमास्टरों के वाट्सएप गु्रप पर अश्लील फोटो अपलोड करने के प्रकरण को गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव ने बड़ागांव ब्‍लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय (फत्तुपुर) के हेडमास्टर समर बहादुर व प्राथमिक विद्यालय (कूंड़ी) के हेडमास्टर हरीनाथ वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक का बहिष्कार करने के आरोप में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय (पलहीपट्टी- हरहुआ ब्लाक) के हेडमास्टर चंद्रशेखर सिंह को भी निलंबित कर दिया है। इस प्रकार गुरुवार को तीन हेडमास्टर निलंबित किए गए हैं। 

वाराणसी जनपद में वाट्स-एप ग्रुप पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने का यह तीसरा प्रकरण है। अश्लील सामग्री अपलोड करना अनैतिक आचरण व अध्यापकों की गरिमा व सम्मान के विपरीत बताते हुए बीएसए राकेश सिंह ने समर बहादुर को सेवापुरी ब्लाक व हरिनाथ को चोलापुर व से संबद्ध कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच के लिए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों (बीइओ) की तीन अलग-अलग सदस्यीय समिति गठित कर दी है।  उधर, सीडीओ की अध्यक्षता में गत दिनों सभी विद्यालयों को टाइल्स व दिव्यांग शौचालय का कार्य तत्काल शुरू कराने का निर्देश दिया गया था। साथ ही बिल-वाउचर प्रस्तुत करने पर सचिव के माध्यम से भुगतान की बात भी कही गई। हेड मास्टर चंद्रशेखर सिंह ने इसका विरोध किया। आदेश की अनदेखी करने व बैठक का बहिष्कार करने के आरोप में चंद्रशेखर सिंह को भी बीएसए ने निलंबित कर दिया। 


अलग-अलग जांच समिति गठित 

समर बहादुर के प्रकरण की बीएसए ने जांच पिंडरा ब्लाक के बीईओ अशोक सिंह, चोलापुर के बीईओ लालजी, विद्यापीठ ब्लाक के बीईओ बृजेश राय तथा हरिनाथ के प्रकरण की जांच सेवापुरी ब्लाक के बीईओ डीपी सिंह, चिरईगांव के बीईओ राम टहल को सौंपी है। जबकि चंद्रशेखर सिंह के प्रकरण की जांच सेवापुरी ब्लाक के बीईओ डीपी सिंह, आराजीलाइन के बीईओ स्कंद गुप्ता, विद्यापीठ ब्लाक के बीईओ बृजेश राय करेंगे।

'