Ghazipur: धुल उड़ने की बात पर मारी थी गोली, अब पहुंचे हवालात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैदपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना जमानिया पर मु0अ0सं0 91/2021 धारा 147,148,149,323,504,452,302,307 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ,ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी जमानिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27-03-2021 को प्रभारी निरीक्षक जमानिया मय हमराह के साथ आगामी त्योहार/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली की उपरोक्त मुकदमें में सम्मलित अभियुक्तगण बैंक आफ बड़ौदा तिराहे पर मौजूद है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी जमानिया मय हमराह बैंक आफ बड़ौदा तिराहे पर पहुँचकर घेराबन्दी कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के जामा तलाशी के दौरान घटना में प्रयुक्त तमंचा जिससे युवक को गोली मारी गई थी, को बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 17-03-2021 को ग्राम भैदपुर में बाइक से जाते समय धुल उड़ने की बात को लेकर हम लोगों का मृतक के साथ झगड़ा हुआ था जिसके कारण हम लोगों ने मिलकर मृतक राजा बिन्द की गोली मारकर हत्या कर दिए थे । उस हत्या में हमलोगों के साथ लालू यादव पुत्र घुरहु यादव, सदानन्द यादव पुत्र बुझारत यादव, शिव कुशवाहा पुत्र स्व0 राम दयाल कुशवाहा, विकास यादव पुत्र महेन्द्र यादव, निवासीगण ग्राम हरपुर थाना जमानिया व धर्मेन्द्र सिंह यादव पुत्र नन्दू यादव निवासी कालनपुर खिदिरपुर थाना जमानिया भी शामिल थे।