खड़े ट्रक में घुसी कार, हादसे में वाराणसी निवासी कार सवार तीन लोगों की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही. गोपीगंज थाना क्षेत्र के लाला नगर टोल के समीप शनिवार की रात खड़े ट्रक में कार के घुसने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मचने के बाद लोग मदद के लिए दौड़े और आनन फानन सभी को बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई। हादसे की बाबत पुलिस को भी सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस के अनुसार राधेश्याम तिवारी निवासी बड़ागांव वाराणसी की कार किराए पर लेकर सभी निकले थे।
हालांकि, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार में तीन बुरी तरह से जख्मी लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार सभी मृतक वाराणसी जनपद के निवासी थे। हादसे के बारे में परिजनों को अवगत कराने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। औराई के बीच लाला नगर के पास शनिवार की रात हाईवे पर खड़े ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी। पिकनिक पर जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी कोतवाली पंहुच गए।
वाराणसी जनपद के विकास गौतम पुत्र स्व. अशोक, दिलीप कनौजिया, प्रीतम सिंह पुत्र अशोक सिंह, ट्विंकल पुत्र त्रिभुवन, गोलू पुत्र मुन्नू और दीपू पुत्र कन्हैया एक ही कार पर सवार होकर शनिवार को शाम घर से निकले थे। स्वजनों के मुताबिक रास्ते में किसी ढाबा में भोजन करने के बाद कही पिकनिक पर जा रहे थे। वह जैसे ही लालानागर के पास पंहुचे की पहले से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। कार में सवार सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया जहां पर गोलू और दीपू की मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर विकास और दिलीप सहित अन्य तीन को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां पर विकास की मौत हो गई जबकि दिलीप और अन्य दो की इलाज चल रहा है।
चिकित्सकों के अनुसार ट्रामा सेंटर में विकास गौतम की मौत हो गई। शैलेन्द्र को सिर में चोट है जिसके कारण बोल नहीं पा रहा है। प्रीतम के कमर और रीढ़ की हड्डी में चोट है, घायलों का इलाज, सिटी स्कैन और एक्सरे कराया जा रहा है।