Ghazipur: रेडियो कमेटी सेंटर से दी जायेगी किसानो को जानकारी- डॉ. हरिमोहन श्रीवास्तव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी.जी. कालेज, ग़ाज़ीपुर के प्रांगण में शुक्रवार को डा० हरिओम श्रीवास्तव, अध्यक्ष वर्ल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन नई दिल्ली, सहायक महानिदेशक आल इंडिया रेडियो व् दूरदर्शन नई दिल्ली का आगमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के संरक्षक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उप्र के प्रयासों से संभव हुआ।
मुख्य अतिथि के स्वागत प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। मुख्य अतिथि डा० हरिओम श्रीवास्तव जी ने कृषि विज्ञान केंद्र, गाजीपुर का निरीक्षण कर समस्त मानकों और उपलब्ध तकनीकी सुविधाओं से आश्वस्त होकर रेडियो कम्युनिटी सेंटर खोलने हेतु प्रकिया को प्रारंभ करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया | सरकार द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में लगाए जा रहे रेडियो कम्युनिटी सेंटर के माध्यम से किसानों को कृषि से सम्बन्धित जानकारियां और नई तकनीकी के बारे में आसानी से अवगत कराना सुगम हो जायेगा। डा० हरिओम श्रीवास्तव ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में मीडिया सेंटर खोलने हेतु आवश्यक मानकों का निरिक्षण कर मीडिया सेंटर खलने हेतु आवश्यक कार्यविधियों से अवगत कराया ।
मीडिया सेंटर की सहायता से छात्रों को रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने में सहूलियत होगी। इसके लिए शार्ट टर्म कोर्सेस प्रारंभ करने हेतु गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। मुख्य अतिथि महोदय ने शिव वाटिका का भी भ्रमण किया और महाविद्यालय प्रांगन में अपने पूर्व निरिक्षण के दौरान लगाये गये रुद्राक्ष के वृक्ष को देख अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम का संचालन डा० अमित प्रताप के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र और पी० जी० कालेज गाजीपुर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अजीत कुमार सिंह ने सम्मानित अतिथिगण का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और संस्थान में जल्द से जल्द रेडियो कम्युनिटी सेंटर और मीडिया सेंटर प्रारम्भ करने हेतु आश्वस्त किया।