Today Breaking News

Ghazipur: आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सिखाया शिक्षण कला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्राथमिक शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, क्षमता संवर्धन एवं अभिमुखीकरण के लिए मिशन प्रेरणा के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण लेने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेश्वरगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर प्रमाण पत्र दिया गया। आंगनबाड़ी में दर्ज होने वाले बच्चों को अब प्री-प्राइमरी की शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जनपद के सभी ब्लाकों में प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

नगर क्षेत्र में कार्यरत 123 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो चरणों में 20-20 के तीन बैच में यह प्रशिक्षण कराया जा रहा है। चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इन चार दिनों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री-प्राइमरी की शिक्षा से जोड़ने की कई विधाओं को मास्टर ट्रेनर शीला सिंह, अंजु कुशवाहा, आशा पटेल व पुनीता कुशवाहा ने बताया। इस दौरान बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा से जोड़ने, नाटक, अभिव्यक्तिकरण, टीएलएम व कहानी के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने की कला सिखाई गई। बाल्यावस्था में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टीएलएम बनाकर उसका प्रदर्शन भी किया। यह प्रशिक्षण खंड शिक्षाधिकारी अविनाश राय के निर्देशन में दिया गया।

'