Today Breaking News

Ghazipur: जिले के लाल सूर्यकुमार यादव को टी-20 प्रदर्शन का मिला बड़ा इनाम, वनडे सीरीज में भी चयन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर क्षेत्र के हथौड़ा निवासी सूर्यकुमार यादव का चयन आगामी भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय श्रृंखला के लिए किया गया। शुक्रवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के अठारह सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार के घोषित करते ही जनपद के क्रिकेट प्रेमियों में उत्सव का माहौल बन गया। मुम्बई से सूर्यकुमार के पिता अशोक यादव के फोन पर सूचना देते ही सूर्यकुमार के पैतृक गांव हथौड़ा में जश्न का माहौल बन गया।

सूर्यकुमार के चाचा विनोद यादव ने लोगों का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि अब नाउम्मीदी के सभी बादल छंट गये हैंं। सूर्यकुमार घरेलू क्रिकेट की ओट से निकल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरने के लिए तैयार है। टी-20 मैच में गुरुवार की रात सूर्यकुमार ने अपने अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की अनोखे अंदाज में शुरुआत किया और धमाकेदार अर्धशतक बनाकर भारतीय टीम को जिताने में महती भूमिका निभाई है।


गुरुवार को सूर्यकुमार के घर जुटे क्रिकेट प्रेमियों ने टी-20 के चौथे मैच में तीसरे अंपायर के विवादास्पद कैच आउट पर नाराजगी प्रकट कर रहे थे। कई पूर्व क्रिकेटर सहित क्रिकेट के जानकारों ने भी इस नियम के खिलाफ आवाज उठाई है। हालांकि, रोमांचक मैच में जीत का पूरा श्रेय भी सूर्यकुमार को मिलने से गाजीपुर में खुशी का माहौल है। अब तीन एक दिवसीय मैच के लिए भी चयन होने पर परिजनों और मित्रों ने उनसे बेहतर खेल की उम्‍मीद जताई है।

'