Today Breaking News

बनारस में रोप-वे डीपीआर के लिए बढ़े कदम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. एक बारगी फिर से रोप-पे को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पहल शुरू की है। पूर्व में भेजे प्रस्ताव को केंद्रित कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए वीडीए की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने शासन को पत्र लिखा है जिसके माध्यम से आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय को भी अवगत कराया है।

बनारस की संकरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम को देखते हुए रोप-वे पर विचार किया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस के पिछले दौरे में काशी से प्रयागराज तक लाइट मेट्रो परियोजना पर भी विचार करने के लिए स्थानीय तकनीकी विशेषज्ञों को निर्देश दिया था। शासन की हरी झंडी मिलती है तो डीपीआर के लिए कंसलटेंट का चयन किया जाएगा। वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि रोप-वे के डीपीआर बनाने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। शासन के फैसले व कंसलटेंट चयन के बाद इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। 


बनारस में अर्बन मोबिलिटी प्लान के तहत पहले हैवी मेट्रो का प्रस्ताव तैयार किया गया। राइट्स ने सर्वे के बाद करीब साढ़े चार करोड़ में प्रस्ताव तैयार किया। इसके लिए दो कॉरिडोर बनाये गए और उसमें 29 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा गया लेकिन काफी पूंजीगत व्यय का आधार बन रही इस योजना को सरकार ने कम खर्च में करने का निर्णय लिया और लाइट मेट्रो की संभावना तलाश हुई। बाद में यह भी शहरी इलाके में महंगा होने के कारण रोप-वे की संभावना तलाशी गई है।

'