Today Breaking News

Ghazipur: शिक्षक संग्रह पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी पर शिक्षकों की शंकुल बैठक व गोष्ठी आयोजित की गयी। इसमें प्रधानाध्यापक व शंकुल शिक्षक उपस्थित रहे। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि शिक्षक क से ज्ञ तक बच्चों को सिखाता, यानी कर्म से ज्ञान तक। आज शिक्षकों को इतनी जिम्मेदारी मिल जा रही है कि कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी बीच विद्यालय भी समय से आना है। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बच्चों में गुणात्मक शिक्षा देने के लिए पूरे मनोयोग से लगे रहना है। प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची पर विशेष ध्यान दें। शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई पुस्तक आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षक संग्रह पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। दीक्षा एप, रीड एलांग एप, दूरदर्शन, रेडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करें। शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य समय प्राप्त करने का भरपुर प्रयास करें। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी, एआरपी संत कुमार, प्रेम उपाध्याय जयशंकर राय, मुस्ताक अहमद आदि रहें।

'