Today Breaking News

वाराणसी में औलाद न होने का ताना मारने पर तलवार से कर दी भाभी की हत्या, महिला के हैं 9 बच्चे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में सोमवार को औलाद न होने का ताना देने पर देवर ने तलवार से वार करके भाभी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित देवर तौफीक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एक दुकान में छिपा कर रखे तलवार को बरामद किया। वहीं आसपास के लोगों का कहना था कि बच्चे पटाखा बजा रहे थे। इसी को लेकर विवाद होने पर उसने भाभी पर तलवार से वार किया। महिला को सात लड़की और दो लड़के हैं। बच्चों का रोकर बुरा हाल है।

रहीमपुर के मुर्शीद खां और तौफीक खां सगे भाई हैं। सोमवार को मुर्शीद खां के लड़के पटाखा छोड़ रहे थे। पटाखे से हो रहे तेज आवाज के कारण तौफीक ने पटाखा छोडऩे से मना किया। इसको लेकर मुर्शीद खां की पत्नी रोशन जहां 48 वर्ष से विवाद हो गया। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे कोई औलाद नहीं है। इस बात को लेकर उसकी भाभी उसे व उसकी पत्नी पर ताना मारती थी। नपुंसक भी कह दिया। इससे खिन्न होकर उसने साड़ी का पत्ता काटने के लिए रखी तलवार से भाभी रोशन जहां के सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। परिवार के लोग आनन फानन एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां हालत खराब होने पर डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।


लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मुर्शीद खां की तहरीर पर तौफीक खां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली गई है।

 
 '