Ghazipur: हत्यारोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बहरियाबाद-सादात मार्ग पर हरतरा गांव स्थित झंगिया जाने वाले त्रिमुहानी पर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात जिस तरीके से गोली मारकर सर्वेश को मौत के घाट उतारा उससे साफ है कि वह पूरी तैयारी के साथ आए थे। हालांकि पुलिस पड़ताल कई दिशा में चल रही है, लेकन प्रथम दृष्ट्या एक कड़ी प्रेम प्रपंच से भी जुड़ रही है। उधर, दुकान के मालिक प्रिस ने यह साफ कर दिया है कि बीयर बिक्री के सारे पैसे दुकान में सुरक्षित मिले। बहरहाल, मृत सर्वेश की मां होशिला देवी की तहरीर पर भुड़कुड़ा कोतवाली के मनोहर यादव नामजद किए गए तो अन्य एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। दोनों आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
मृत युवक सर्वेश व घायल दीपक दोनों दोस्त थे। दीपक ने सर्वेश को अपने साथ सादात स्थित बीयर की दुकान पर रखा था। दोनों प्राय: एक ही साथ एक ही बाइक पर आते-जाते थे। प्रारंभिक पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं उनमें घायल युवक दीपक का जखनियां क्षेत्र की एक विवाहिता जिसकी शादी बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध परिजन कर रहे थे। हालांकि वारदात की असली वजह क्या थी यह पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा। मृत सर्वेश चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। छोटी तीन बहनों में दो अंजू व बेबी की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी कविता अभी पढ़ रही है। पिता राजेंद्र यादव की लगभग 18 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। तीनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल दीपक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर है। पिता पप्पू यादव आटो चलाते हैं। गोली की सूचना पर बहरियाबाद थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा के अलावा कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी।
मृतक की मां होशिला देवी की तहरीर पर एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही आरोपित और उसका साथी गिरफ्त में होगा।-डा. ओमप्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक।