Today Breaking News

Ghazipur: 15 ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल समाप्त, सभी ब्लाकों जिम्मेदारी एसडीएम को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में बुधवार की रात्रि से रेवतीपुर को छोड़कर सभी 15 ब्लाक प्रमुखों का कार्य काल समाप्त हो गया है। अब इन सभी ब्लाकों की वित्तीय जिम्मेदारी उनके तहसील के उपजिलाधिकारी को दे दी गई है। जब तक पंचायत चुनाव सपन्न नहीं हो जाता है इन ब्लाकों के विकास कार्य को संबंधित एसडीएम ही देखेंगे। रेवतीपुर ब्लाक का चुनाव बाद में होने के कारण इसका कार्यकाल 24 जून को समाप्त होगा।

पंचायत चुनाव की तैयारी प्रशासन की आरे से तेजी से चल रही है। ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल प्रथम बैठक से पांच साल के लिए होती है। अपरिहार्य परिस्थितियों में राज्य सरकार के आदेश द्वारा प्रशासनिक समिति या प्रशासक नियुक्त कर सकती है। प्रशासनिक समिति या प्रशासक छह माह की अवधि के लिए पद धारण करता है। ऐसे में ब्लाक प्रमुखों का कार्य काल समाप्त हो गया है। जब तक पंचायत चुनाव सपन्न नहीं हो जाता है और लोग चार्ज नहीं ले लेते इन ब्लाकों के विकास कार्य को संबंधित एसडीएम ही देखेंगे।


ब्लकावार एसडीएम को जिम्मेदारी

-सदर तहसील एसडीएम : सदर, करंडा, बिरनो व मरदह

-मुहम्मदाबाद एसडीएम: मुहम्मदाबाद व भांवरकोल

-कासिमाबाद एसडीएम: कासिमाबाद व बाराचवर

- सैदपुर एसडीएम: सैदपुर, देवकली, जखनियां

-जखनियां एसडीएम: जखनियां, सादात, मनिहारी

-जमानियां एसडीएम: जमानियां।

-सेवराई एसडीएम: सेवराई।

'