Today Breaking News

Ghazipur: पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान स्थलों व बूथों को बनाया जाना है। इसे लेकर उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्य गुरुवार को निरीक्षण के लिए जगह-जगह पहुंचे। 

इसी क्रम में मतदान के संदर्भ में बनाए गए बूथों व संभावित मतगणना स्थल को लेकर वह रेवतीपुर स्थित नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज पहुंचकर वहां सर्वेक्षण किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी रेवतीपुर को निर्देशित किया कि मत पेटियों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाए। इससे कि मतदान का कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सेवराई ने कहा कि आज उनका रेवतीपुर ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण का कार्यक्रम सुनिश्चित है, जहां लगभग सभी मतदान स्थल व मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया गया है। 


आयोग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप सूची बनाकर तथा अन्य कार्य जो आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्धारित किया गया है। उसकी रिपोर्ट तैयार करवाकर जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) को प्रेषित किया जाएगा। इसके संदर्भ में ऊपर से जो भी दिशा- निर्देश मिलेगा, उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी सेवराई ने गदाधर श्लोक महाविद्यालय रेवतीपुर, कामाख्या मानव विकास समिति डेढगांवा, बीटीसी महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां संभावित मतगणना स्थल बनाए जाने के बारे में वहां के प्राचार्य से विचार-विमर्श भी किया। इस दौरान तहसीलदार सेवराई आलोक कुमार, खंड विकास अधिकारी रेवतीपुर सुरेंद्र सिंह राणा, एडीओ पंचायत अशोक कुमार, थाना अध्यक्ष रेवतीपुर राजेश बहादुर सिंह, कृपाशंकर उपाध्याय, गिरीशचंद्र राय, चंद्रभूषण राय, जितेंद्रनाथ राय, संतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


'