Ghazipur: बिना लाइसेंस दवा दुकान चलाने वालों की खैर नहीं : एसडीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एसडीएम भारत भार्गव ने दवा कारोबारियों को चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस के दुकान चलाने वालों की अब खैर नहीं है। उन्होंने सोमवार की शाम क्षेत्र के विभिन्न दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बिना लाईसेन्स चला रहे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है।
कहा है कि अगर वैधानिक कागजात नहीं हैं, तो वह तत्काल दुकान बंद कर दें। अन्यथा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षन के इसी क्रम में उन्होंने मां चंडी स्थान से लेकर बस स्टैंड, यूनियन बैंक शाखा तक दवा की दुकानों की जांच की। दुकानदारों को बिना बिल के लेन-देन नहीं करने की हिदायत दी गई। साथ ही उन्होंने दवा के रख-रखाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर कोविड-19 के लिए जारी निर्देश का भी पालन करने को कहा। औषधि निरीक्षण के औचक निरीक्षण की जानकारी होते ही दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। बहुत सारे दुकानदार अपनी दुकानों का शटर बंद कर इधर-उधर खिसक लिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अपनी टीम के साथ देर तक मौजूद रहे। इस संबंध में कासिमाबाद एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि बिना लाइसेंस के औषधि केंद्र खुली पाई गई, तो दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।