Ghazipur: पुलिस फोर्स के साथ डीएम एसपी का नगर में रूट मार्च
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होली और शबे बारात पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर शनिवार की शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में रूट मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से आपसी सद्भाव के बीच शांतिपूर्व ढंग से पर्व को मनाने की अपील करने के साथ ही यह चेतवानी दिया कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। रूट मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों के होली व शब-ए-बरात का पूर्व आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही। इस दौरान प्रमुख स्थलों पर डीएम और एसपी ने संवाद करते हुए क्षेत्रीय जानकारी ली।
शनिवार शाम शहर के मिश्रबाजार से डीएम एमपी सिंह और एसपी ओपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर रूटमार्च निकाला। रूटमार्च सदर कोतवाली, लालदरवाजा, पचरस्ता, प्रकाश टाकीज, टाउनहाल, स्टीमरघाट, चीतनाथ होते हुए नखास तक गया। इस दौरान लाउड स्पीकर से नगरवासियों से अपील की गई कि पर्वों को अपसी सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। यदि आपको ऐसा लगे कि कोई व्यक्ति अराजकता फैला सकता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि पुलिस उसे ऐसा करने से रोकते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई कर सके। इसके साथ ही यह हिदायत दी गई कि पर्व में किसी प्रकार की अराजकता न फैलाए। यदि किसी ने भी शांति व्यवस्था में खलल डाला या डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी ने बताया कि त्योहारों पर नगर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त से सख्ती कार्रवाई करेगी। इसलिए कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें, जिस पर पुलिस को कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़े।
इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, एडीएम राजेश सिंह, सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी ग्रामीण, सीओ ओजस्वी चावला, सदर कोतवाल विमल मिश्रा, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव, नगरपालिका ईओ, सभी पुलिस चौकी प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों की भागीदारी रही।