राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के वाराणसी दौरे पर रूट डायवर्जन जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी श्रवण कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार राष्ट्रपति के आगमन पर वाराणसी में व्यापक स्तर पर रूट डायवर्जन किया गया है। जारी सूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति महोदय के 13 मार्च को जनपद वाराणसी आगमन व शहर भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए 13 और 15 मार्च को जनपद वाराणसी में रोडवेज/प्राइवेज बसों के संचालन एवं यातायात डायवर्जन व्यवस्था की गई है।
रोडवेज/प्राइवेट बसों के संचालन हेतु डायवर्जन प्लान दिनांक 13/15.03.2021 समय प्रातः 06.00 बजे से समाप्ति तक
1.गाजीपुर की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को सन्दहा तिराहा पर रोक दिया जायेगा, यह बसें सन्दहा से ही सवारी बैठा/उतारकर वही से वापस चली जायेगी।
2.जौनपुर की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को तरना फ्लाईओवर के नीचे रोक दिया जायेगा, यह बसें तरना से ही सवारी बैठा/उतारकर वही से वापस चली जायेगी।
3.आजमगढ़ की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को आजमगढ़ अण्डर पास-वे गोइठहा पर ही रोक दिया जायेगा, यह बसें आजमगढ़ अण्डर पास-वे गोइठहा से ही सवारी बैठा/उतारकर वही से वापस चली जायेगी।
4.प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र एवं मिर्जापुर की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को चाॅदपुर चैराहा पर ही रोक दिया जायेगा, यह बसें चाॅदपुर चैराहा से ही सवारी बैठा/उतारकर वही से वापस चली जायेगी।
13 मार्च को बी0एल0डब्लू0 गेस्ट हाउस से श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर से दशाश्वमेध घाट तक प्रस्थान के दौरान आवश्यक रोक/डायवर्जन प्लान
1.भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बी0एल0डब्लू0 की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सुन्दरपुर नरिया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सुन्दरपुर नरिया होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
2.मण्डुवाडीह चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता बी0एल0डब्लू की तरफ नही जाने दिया जायेगा , इन वाहनों को महमूरगंज/चाॅदपुर मुढैला की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो महमूरगंज रथयात्रा/चाॅदपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
3.लहरतारा चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को बउलिया चाॅदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बउलिया चाॅदपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
4.लहरतारा चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहरतारा ओवर ब्रिज कैण्ट की तरफ नही जाने दिया जायेगा , इन वाहनों को फुलवरिया रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो फुलवरिया कैण्टोमेण्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
5.कैसंर हास्पिटल से किसी भी प्रकार के वाहन को लहरतारा ओवर ब्रिज पर नही जाने दिया जायेगा , इन वाहनों को लहरतारा ओवर ब्रिज के नीचे डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लहरतारा पुल के नीचे से होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
6.लकडमण्डी से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट ओवर ब्रिज के उपर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सम्पूणानन्द संस्कृत विवि वी0सी0 आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
7.तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा , इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मरीमाई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
8.अमर उजाला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को रामकटोरा, प्रदीप होटल, लहुराबीर चैराहा/मैदागिन की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को बी0सी0 आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लकडीमण्डी/नाटी इमली होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
9.अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
10.मरीमाई तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को तेलिया बाग तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को मलदहिया एवं अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो मलदहिया एवं अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
11.जयसिंह चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को गुदरी बाजार चेतगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गुदरी बाजार चेतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
12.लहुराबीर चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चैराहा/ अमरउजाला तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को चेतगंज एवं जयसिंह चैराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो चेतगंज एवं जयसिंह चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
13.मैदागिन चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चैराहा एवं थाना चैक की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को विशेश्वरगंज एवं हरिश्चन्द्र पी0जी0 कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो विशेश्वरगंज एवं हरिश्चन्द्र कालेज रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
14.विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा/मच्छोदरी चैकी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गोलगड्डा तिराहा /मच्छोदरी चैकी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
15.गोदौलिया चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चैराहा की तरफ एवं दशाश्वमेध घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को रामापुरा चैराहा /सोनारपुरा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामापुरा चैराहा/सोनारपुरा तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
16.रामापुरा चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को लक्सा/रेवड़ी तालाब की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लक्सा/रेवड़ी तालाब होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
17.सोनारपुरा चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को भेलूपुर चैराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो भेलूपुर चैराहा, रेवड़ी तालाब होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
18.ब्राडवे तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को अग्रवाल तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो विजया तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।
बी0एल0डब्लू0 गेस्ट हाउस से होटल ताज गंगेज प्रस्थान के दौरान आवश्यक रोक/डायवर्जन प्लान दिनांक
1.भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बी0एल0डब्लू0 की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सुन्दरपुर नरिया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सुन्दरपुर नरिया होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
2.मण्डुवाडीह चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता बी0एल0डब्लू की तरफ नही जाने दिया जायेगा , इन वाहनों को महमूरगंज/चाॅदपुर मुढैला की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो महमूरगंज रथयात्रा/चाॅदपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
3.लहरतारा चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को बउलिया चाॅदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बउलिया चाॅदपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
4.लहरतारा चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहरतारा ओवर ब्रिज कैण्ट की तरफ नही जाने दिया जायेगा , इन वाहनों को फुलवरिया रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो फुलवरिया कैण्टोमेण्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
5.कैसंर हास्पिटल से किसी भी प्रकार के वाहन को लहरतारा ओवर ब्रिज पर नही जाने दिया जायेगा , इन वाहनों को लहरतारा ओवर ब्रिज के नीचे डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लहरतारा पुल के नीचे से होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
6.लकडमण्डी से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट ओवर ब्रिज के उपर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सम्पूणानन्द संस्कृत विवि वी0सी0 आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अमर उजाला से होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
7.ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चैकाघाट चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
8.पुलिस लाइन चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चैकाघाट चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को पाण्डेयपुर चैराहा/अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पाण्डेयपुर चैराहा/अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
9.पाण्डेयपुर चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चैराहा/चैकाघाट चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को हिमांशु मोड से दीनदयाल अस्पताल/पंचकोशी रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो दीनदयाल अस्पताल/पंचकोशी रोड होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
10.गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चैराहा एवं अम्बेडकर चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को एल0टी0 कालेज रोड़ एवं सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो एल0टी0 कालेज रोड़ एवं सर्किट हाउस होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।
11.अम्बेडकर चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी चैराहा एवं वरूणपुल आशियाना चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को जेपी0मेहता0 कालेज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो जे0पी0मेहता0 कालेज तिराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।
12.इण्डिया होटल चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिन्ट हाउस की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को नेहरूपार्क चैराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो नेहरूपार्क चैराहा, जे0एच0वी0 आशियाना होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।
13.नदेसर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिन्ट हाउस की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को इण्डिया होटल चैराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो इण्डिया होटल चैराहा, नेहरूपार्क कैण्टोमेन्ट होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।
14.पोस्ट आफिस चैराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिन्ट हाउस/आशियाना चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को जे0एच0वी0 की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो जे0एच0वी0 आशियाना होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।
15 मार्च को होटल ताज गंगेज से बाबतपुर एयरपोर्ट प्रस्थान के दौरान आवश्यक रोक/डायवर्जन प्लान
1.जे0पी0 मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अम्बेडकर चैराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
2.जेपी मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
3.दैत्राबीर सर्किट हाउस तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन जे0पी0 मेहता तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को कचहरी चैराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गोलघर कचहरी चैराहा एवं पुलिस लाइन चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
4.भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पुलिस लाइन चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
5.गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड/यू0पी0 कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड/यू0पी0 कालेज होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
6.गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तरना की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
7.वाराणसी की तरफ जोन वाले किसी भी प्रकार के वाहन को तरना ओवर ब्रिज के ऊपर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को नीचे सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो शिवपुर रेलवे क्रासिंग होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
8.बाबतपुर की तरफ जोन वाले किसी भी प्रकार के वाहन को तरना ओवर ब्रिज के ऊपर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को नीचे सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
9.वाराणसी की तरफ जोन वाले किसी भी प्रकार के वाहन को हरहुआ ओवर ब्रिज के ऊपर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को नीचे सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पुल के नीचे सर्विस लेन होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
10.बाबतपुर से वाराणसी की तरफ आने वाले वाहनों को हरहुआ ओवर ब्रिज के ऊपर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को पुल के नीचे सर्विस लेन पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पुल के नीचे सर्विस लेन होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
11.वाजिदपुर रिंगरोड तिराहा से वाराणसी की तरफ आने वाले वाहनों को रिंगरोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पंचकोशी चैराहा एवं दानूपुर फ्लाई ओवर अण्डर पास से होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
12.बाबतपुर पुलिस चैकी चैराहा से वाराणसी की तरफ आने वाले वाहनों को बसनी, बडागांव की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बसनी, बडागांव होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
13.बाबतपुर पुलिस चैकी चैराहा से वाराणसी की तरफ आने वाले वाहनों को एयरपोर्ट तिराहा फ्लाई ओवर के ऊपर व नीचे नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को यूटर्न कराकर बाबतपुर पुलिस चैकी की तरफ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बाबतपुर पुलिस चैकी बसनी बडागांव होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
14.मंगारी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को एयरपोर्ट तिराहा फ्लाई ओवर की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को मंगारी रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मंगारी बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।