Ghazipur: पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का मॉकड्रिल, मार भगाए उपद्रवी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने शुक्रवार को गाजीपुर की रिजर्व पुलिस लाइंस में परेड की सलामी ली गई। परेड का टर्न आउट चेक किया गया एवं आगामी त्योहार तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बलवा मॉक ड्रिल कराकर पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रशिक्षण, अभ्यास कराया और ड्रोन कैमरे से निगरानी की मॉक ड्रिल कराकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दंगाइयों और पुलिसकर्मियों की दो टीमें बनाई गईं। पुलिस टीम ने दंगा करने वाले असामाजिक तत्वों पर लाठीचार्ज, रबर बुलेट फायरिंग आदि का प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। थाना स्तर पर पुलिस कर्मचारियों ने अलग-अलग दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया।
गाजीपुर में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने और होली पर्व के मद्देनजर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए। पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगा नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग तरीकों का प्रदर्शन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को दो गुटों में बांटा गया, जिसमें एक गुट दंगा करने वाला और दूसरी तरफ पुलिसकर्मी थे। दंगाइयों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए आगजनी की गई। सूचना पर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचती हैं और दंगाइयों को समझाने का प्रयास किया जाता है। इसके बाद फायर ब्रिगेड, आंसू गैस के गोले, रबड़ बुलेट फायरिंग आदि करते हुए दंगाइयों को खदेड़ दिया जाता है। पुलिस अधिकारियों द्वारा एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टियर गैस गन आदि शस्त्रों को चलाकर निरीक्षण किया गया तथा शस्त्र प्रशिक्षण, दंगा नियंत्रण उपकरणों को परखा गया। इस मौके पर एसपी ओपी सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, समेत समस्त सीओ एवं कोतवाली प्रभारी और सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एसपी ने ली परेड की सलामी, भोजनालय में जांच गुणवत्ता
एसपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन और कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाने, असलहों के साथ ही परिवहन इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान अपराधों से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन कर मातहत अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। एसपी ने शस्त्रागार, कैंटीन, भोजनालय, गणना कार्यालय, स्टोर सहित अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जवानों से विभिन्न शस्त्रों के संचालन संबंधी मालूमात की। भोजन को चखकर गुणवत्ता भी जांची और निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। सीओ ओजस्वी चावला, आरआई समेत अन्य पुलिसकर्मी रहे।