Ghazipur: पीएमओ कार्यालय को सौंपी जाएगी ताड़ीघाट-मऊ रेलखंड कार्य की प्रगति रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) के परियोजना प्रबंधक सत्यम कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन ताड़ीघाट-मऊ रेलखंड के विस्तारीकरण के प्रथम चरण के कार्यों का निरीक्षण किया।
गंगा नदी में बन रहे रेल सह रोड ब्रिज के निरीक्षण में कार्य की प्रगति संतोषजनक मिली। उन्होंने बताया कि निरीक्षण आख्या पीएमओ को सौंपी जाएगी। परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर करीब दो वर्ष पूर्व डीएम न्यायालय में दाखिल आर्बिटेशन का अब तक निस्तारण न होने पर चिता जताई। अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलाधिकारी से मिलकर उनसे इस मामले को शीघ्र निस्तारित करने का अनुरोध करें।
परियोजना प्रबंधक ने घाट स्थित आरवीएनएल के गेस्ट हाउस में कार्यदायी संस्थाओं, इंजीनियर संग मैराथन बैठक कर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई। इसके उपरांत उन्होंने गंगा किनारे बोल्डर पिचिग, मिट्टी फिलिग, सुपर स्ट्रक्चर, डेस्क स्लैब को भी देखा। निर्देश दिया कि मानसून से पहले यह सब काम हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इसके बाद वह मेदनीपुर होते हुए सोनवल निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां कार्यों की धीमी गति को देखकर तेजी लाने को कहा। एसपी सिग्ला कंस्ट्रक्शन के पीएम अमनदीप गोयल, पीएंडआर के जीएम अफरोज कापरा, जीपीटी के वाइस प्रेसीडेंट अश्वनी कुमार, जीएम गौतम सरकार, सर्वेयर अजय राय, रितेश कुमार, सुनील सिंह आदि रहे।
आर्बिटेशन का निस्तारण जल्द होना चाहिए, ताकि पहले चरण की परियोजना निर्धारित समय में पूरी हो जाए। पीएमओ कार्यालय द्वारा कार्य की निगरानी की जा रही है। निरीक्षण आख्या एवं अब तक हुए कार्यों की पूरी रिपोर्ट रेलवे एवं पीएमओ को सौंपी जाएगी।- सत्यम कुमार, परियोजना प्रबंधक आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड)