कैफियात एक्सप्रेस में गर्भवती का उठा लेबर पैन, रेलवे ने बचाई जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे की तत्तपरता ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है। कैफियात एक्सप्रेस में एक महिला को प्रसव पीड़ा उठी थी। जिसके बाद उसे ब्लीडिंग भी होने लगी। सूचना के बाद तत्पर कार्रवाई करते हुए जीआरपीएफ ने फैजाबाद स्टेशन पर महिला को उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
गाड़ी नंबर 02226 कैफियत एक्सप्रेस की कोच संख्या B.4, सीट नंबर 57 पर हरियाणा निवासी शिव प्रसाद अपनी गर्भवती पत्नी के साथ आ रहा था। ट्रेन दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। शिव प्रसाद पत्नी संग अपने घर आजमगढ़ जा रहा था। ट्रेन जैसे ही बाराबंकी से आगे निकली महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। आनन फानन इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई। महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी। साथ ही ब्लीडिंग भी होने लगी। ट्रेन जैसे ही फैजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। महिला को जीआरपीएफ के एसआइ अशोक कुमार पाठक, हमराह एचसी दिवाकर राय व एचसी अवधेश कुमार उसे एंबुलेंस जिला महिला अस्पताल ले गए। जीआरपीएफ के जवानों ने गर्भवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चल रहा है।