Ghazipur: ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड परियोजना के तहत सरहुला हाल्ट स्टेशन के पास बिछेगा ट्रैक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड परियोजना के तहत सरहुला हाल्ट स्टेशन की बगल से चार किमी लंबी नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए आरवीएनएल ने एनाइलमेंट प्लान के तहत पूर्व मध्य रेलवे दानापुर को एक प्रस्ताव गति दिनों भेजा गया है।
डीपीआर बनने के साथ्ज्ञ ही जमीन के अधिग्रहण को लेकर सर्वे शुरू कराया जाएगा। दानपुर मंडल से हरी झंडी मिलते ही लाइन बिछाई जाएगी जो पटना आने वाली मुख्य लाइन में जोड़ी जाएगी। नई रेल लाइन के जुट जाने से परियोजना के पूरा होने के बाद विभिन्न मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, मालगाड़ी आदि सीधे पटना सरहुला, सोनवल, ताड़ीघाट होते हुए सिटी स्टेशन होकर अपने निर्धारित गंतव्य की ओर जाएंगी। इसके पहले इस रूट से होकर आने-जाने वाली ट्रेनों को दिलदारनगर जंक्शन के प्लेटफार्म एक के पीछे से लाइन बिछाए जाने की योजना प्रस्तावित थी, लेकिन बाजार एवं बड़ी संख्या में मकान आड़े आ रहे थे। इस कारण अब नई लाइन को सरहुला हाल्ट स्टेशन के पास से बिछाए जाने के लिए प्रस्ताव पूर्व मध्य रेलवे के पास भेजा जा चुका है।
आरवीएनएल को उम्मीद है कि बहुत जल्द प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी जाएगी। इसके बाद इससे संबंधित योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। मालूम हो कि पहले चरण की परियोजना के पूरा हो जाने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ने से यह लाइन काफी व्यस्त हो जाएगी। इसके लिए सरकार एवं विभाग पहले से ही इस ब्रांच लाइन का दोहरीकरण करके गंभीर है। बहरहाल इस योजना पर अभी काम नहीं चल रहा है, लेकिन यह प्रस्ताव पहले से ही विभाग के डीपीआर में है। आरवीएनएल के परियोजना निदेशक सत्यम कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पूर्व मध्य रेलवे दानापुर को एक प्रस्ताव भेजा गया, जिसमें सरहुला हाल्ट स्टेशन के पास से नई रेल लाइन बिछाने की बात थी। यह रेल रूट सीधे पटना रूट से जुड़ जाएगा।