Today Breaking News

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने जारी किया खेल कैलेंडर, 20 मार्च से शुरू होंगी प्रतियोगिताएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अंतरमहाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का कैलेंडर जारी कर दिया। प्रतियोगिताएं 20 मार्च से शुरू होकर सात मई तक चलेंगी। विश्वविद्यालय की पहल से एक साल से तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों में खुशी व्याप्त हो गई है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रतियोगिताओं की इस साल शुरुआत नहीं हो पाई थी।

कैलेंडर के अनुसार 20 मार्च को सर्वोदय पीजी कालेज घोसी मऊ में चेस, 21 को मलिकपुरा पीजी कालेज गाजीपुर में क्रास कंट्री पुरुष व महिला, 22 को डीसीएसके मऊ में टीटी पुरुष व महिला, 23 को आरएसकेडी पीजी कालेज जौनपुर में तलवारबाजी पुरुष, 24 को श्री गणेश राय पीजी कालेज डोभी जौनपुर में वेट लपिफ़फ्टग पुरुष, 25 को हंडिया पीजी कालेज हडिय़ा प्रयागराज में ताइक्वांडों पुरुष व महिला, 26 को श्रीगांधी स्मारक पीजी कालेज मालटारी आजमगढ़ में योग पुरुष व महिला, एक अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में शूटिंग पुरुष व महिला और क्रिकेट महिला, तीन को विश्वविद्यालय परिसर हैंडबाल पुरुष, हैंडबाल महिला, पांच को नुरुद्दीन गल्र्स डिग्री कालेज मल्हनी में खो-खो महिला प्रतियोगिता होगी। 


अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता के तहत छह से नौ अप्रैल तक विश्वविद्यालय परिसर में एथलेटिक्स महिला व पुरुष, 11 अप्रैल को पीजी कालेज गाजीपुर में वालीबाल महिला, 14 को टीडी पीजी कालेज में बैडमिंटन महिला व पुरुष, 15 से 16 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में कुश्ती महिला व पुरुष, 16 को  विश्वविद्यालय परिसर जूडो पुरुष, 17 बास्केटबाल पुरुष टीडी पीजी कालेज, 18 को सहकारी पीजी कालेज मिहरावां में खो-खो पुरुष, 19 को शिबली नेशनल कालेज आजमगढ़ में फुटबाल पुरुष, 22 को मोहम्मद हसन पीजी कालेज में कबड्डी पुरुष, 23 को विश्वविद्यालय परिसर में फुटबाल महिला, 24 को विश्वविद्यालय परिसर में तीरंदाजी पुरुष व महिला, हाकी महिला, 24 को ही श्री राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में वालीबाल पुरुष, 25 को विश्वविद्यालय परिसर में बास्केटबाल महिला, कबड्डी महिला, 26 बयालसी महाविद्यालय जलालपुर बाक्सिंग पुरुष व महिला, 27 को विश्वविद्यालय परिसर वुसू पुरुष, 28 को श्री मेघबरन ङ्क्षसह पीजी कालेज गाजीपुर हाकी पुरुष, 30 विश्वविद्यालय परिसर भारोत्तोलन महिला, शक्तितोलन पुरुष व महिला, 30 अप्रैल से पांच मई तक विश्वविद्यालय परिसर में क्रिकेट पुरुष, दो मई को विश्वविद्यालय परिसर में किक बाक्सिंग, छह को पांच  साइड हाकी पुरुष, पांच साइड हाकी महिला और सात मई को विवि परिसर में ही जिम्नास्टिक पुरुष व महिला प्रतियोगिता होगी। खेलकूद परिषद के सचिव डाक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न खेलों से संबंधित खिलाड़ी व टीमें निर्धारित तिथि तक अपनी प्रविष्टि भेज दें।


'