Purvanchal Panchayat Chunav 2021: गांव में प्रचार कर रहे ग्राम प्रधान के बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ. आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव में मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे चुनाव प्रचार करते समय निवर्तमान प्रधान पुत्र को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसकी हालत गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है।
रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवारा खास राजा के निर्तमान प्रधान इंद्रावती देवी पत्नी पलटन यादव के पुत्र आशीष यादव 22 वर्ष मंगलवार की रात गांव में चुनाव प्रचार कर रहा था। आसपास गांव में ही चुनाव प्रचार करते समय झंण्डी के पूरा के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।
पेट में गोली लगते ही वह घायल होकर गिर गया । घटना के बाद हमलावर फरार हो गए । परिजनों ने घायल युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जाच में जुटी हुई है।