पंजाब विधानसभा में उठा मुख्तार अंसारी को उप्र स्थानांतरित न करने का मुद्दा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने का मुद्दा पंजाब के विधानसभा में उठा तो जिले में एक बार फिर से इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई। बुधवार को सदन में पूर्व मंत्री व विधायक बिक्रम मजीठिया ने पंजाब सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि अंसारी को विपक्षी नेताओं पर हमला करवाने के इरादे से यहां जेल में रखा गया है। मुख्तार अंसारी ना तो जमानत याचिका दायर कर रहा है और ना ही सरकार चार्जशीट दाखिल फाइल कर रही है। इसके बाद से ही मुख्तार अंसारी यूपी लाने का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है।
जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज एक मामले में प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होने वाली थी। इसी के मद्देनजर बीते वर्ष जिले की पुलिस मुख्तार अंसारी को लाने के लिए पंजाब के रोपण जेल गई थी, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें सौंपने से मना कर दिया। इसके बाद मऊ पुलिस भी गई, लेकिन वापस लौट आई। इसके बाद सरकार स्वयं सुप्रीम कोर्ट चली गई। कोर्ट का नोटिस लेकर गाजीपुर पुलिस पंजाब के रोपण जेल व चंढ़ीगढ गई और रीसिव कराया। मामला अब सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। बुधवार को कोर्ट में जिरह भी हुई, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। इसी बीच पंजाब विधानसभा में यह मुद्दा उठने पर मामला एक बार फिर से गरम हो गया है। मुहम्मदाबाद की भाजपा विधायक अलका राय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा को कई बार पत्र लिखकर मुख्तार को शरण देने का आरोप लगा चुकी हैं।