Today Breaking News

Ghazipur: एडीएम के आश्वासन पर खत्म हुआ किसानों का विरोध

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर क्षेत्र के जौहरगंज स्थित रामतवक्का व औड़िहार कलां से गुजर रहे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर माह भर से ठप पड़ा काम आखिरकार प्रशासनिक पहल पर मंगलवार को शुरू हो गया। काम को शुरू कराने के लिए एडीएम व एसपी सिटी के अलावा एसडीएम, सीओ व कई थानों की फोर्स मौजूद रही।

क्षेत्र के औड़िहार कलां में फोरलेन निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के लिए पहली बार 13 लाख रुपये प्रति बिस्वा के हिसाब से भुगतान किया गया था। बाद में एनएचएआई द्वारा आर्बिटेशन डालकर रेट को काफी ज्यादा बताया गया था। काश्तकारों के अनुसार पूरे जिले में औड़िहार कलां एकमात्र ऐसा गांव है जहां पर एनएचएआई की आपत्ति के बाद उस रेट को घटाकर कम कर दिया गया। काश्तकारों का आरोप था कि औड़िहार कलां के पास के ही गांवों में सर्किल रेट काफी ज्यादा है और यहां पर 13 लाख रुपये किया गया और फिर दोबारा उससे भी कम कर दिया गया। 


रामतवक्का में काफी प्रयास के बाद करीब साढ़े तीन लाख किया गया। काश्तकारों का एनएचएआई से करीब डेढ़ साल से सर्किल रेट को लेकर विवाद चल रहा था। बार-बार कार्यदायी संस्था के कर्मचारी काम करने आते थे तो काश्तकार विरोध करके रोक देते थे। कई बार वे मशीनों के आगे भी लेट गए जिसके चलते बार-बार काम रोकना पड़ता था। ऐसे में कई थानों की फोर्स के साथ एडीएम राजेश कुमार व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी मौके पर पहुंचे और काश्तकारों से बातचीत की। एडीएम के आश्वासन के बाद काश्तकार तैयार हुए और निर्माण के लिए जगह दी। उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, सीओ राजीव कुमार, पीएनसी पीडी, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक सुरेश मिश्र समेत काश्तकार अर्जुन सिंह, अशोक सिंह, गुलाब सिंह, उदय प्रताप सिंह, भीम सिंह आदि थे।

'