Ghazipur: जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर दिया धरना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खरवार सभा एवं अखिल भारतवर्षीय गोड़ महासभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।
मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी धरना सभा में खरवार सभा के जिलाध्यक्ष तुंगनाथ खरवार ने कहा कि खरवार एवं गोड़ जाति के लोगों को पहले जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता था। जिसे वर्तमान समय में निर्गत करने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि खरवार जाति गाजीपुर, बलिया, देवरिया, वाराणसी, सोनभद्र में अनुसूचित जनजाति में वर्ष 2002 के संशोधन अधिनियम के तहत भारत सरकार ने सूचीबद्ध कर दिया है। वहीं प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भी वर्ष 2017 के द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश भी दिया गया है। लेकिन वर्तमान समय में प्रमाण पत्रों को जारी होने पर रोक लगा दी गई है। इसकी वजह से हमें यह धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। वर्ष 2011 की जनगणना में खरवार और गोड़ जाति की अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में गणना की गई थी और उसी के आधार पर इस वर्ष पंचायत चुनाव में आरक्षण घोषित हुआ है। धरना के बाद पांच सूत्री मांग पत्र तहसीलदार अमित शेखर को सौंपना गया। सभा में गोपालराम खरवार, जयराम खरवार, सत्येंद्र गोड़, फुल्लन खरवार, पप्पू खरवार, तारकेश्वर खरवार, राजेश खरवार, उमेश गोड़, हरेंद्र खरवार, रामनिवास, हरिश्चंद्र खरवार आदि उपस्थित थे।