राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पहुंचे वाराणसी, बाबा दरबार में हाजिरी के बाद देखेंगे गंगा आरती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। राष्ट्रपति वाराणसी में देर शाम बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। तीन दिनी प्रवास के अंतिम दिन सोमवार को वह दैनिक जागरण के एक कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं इससे पूर्व वह सोनभद्र और मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रपति को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान 2:40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट के एप्रन पर राष्ट्रपति की अगवानी की। एयरपोर्ट से वह हेलिकाप्टर से बरेका हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। हेलिपैड पर उतरने के बाद वह बरेका गेस्ट हाउस की ओर रवाना हो गए।