Ghazipur: स्टेट बैंक में बम की सूचना पर हलाकान रही पुलिस, ठप रहा कार्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में बम की सूचना से पुलिस हलाकान रही। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार को बम लगा होने की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस छानबीन करती रही, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस दौरान बैंक का कार्य ठप रहा। अब पुलिस गलत सूचना देने वाले की तलाश में जुटी है।
पुलिस को 112 नंबर पर किसी ने सूचना दी कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बम लगा है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। कोतवाल पुलिस टीम के साथ बैंक की मुख्य शाखा में पहुंचे। सभी को बाहर कर परिसर की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध वस्तु नही मिली।
इसके बाद पुलिस ने नगर के नवापुरा मोड़ पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा पर भी जाकर जांच पड़ताल की, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। अब पुलिस बम की गलत सूचना देने वाले व्यक्ति को चिह्नित करने में जुटी है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक में बम होने की सूचना मिली थी लेकिन जांच में सूचना गलत पाई गई। अब अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति की काल डिटेल निकलवा कर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।