Today Breaking News

Ghazipur: ताबड़तोड़ कार्रवाई में पुलिस ने दबोचे सात आरोपी, भेजे जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बुधवार को शहर से लेकर देहात तक पुलिस थानों में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अभियान चला। वांछितों की गिरफ्तारी, क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड़ समेत अभियानों में आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े। गाजीपुर शहर कोतवाली, नंदगंज, सादात, दिलदारनगर समेत कई थानों ने शाबाशी पाई तो कई जगह मुकदमों में आरोपी की तलाश में गई पुलिस खाली हाथ लौटी। वहीं एक मामले में गैर जनपद गई टीम के हाथ घटना से जुड़ा युवक हाथ लगा है। दूसरी ओर यातायात पुलिस ने जिले में कई प्वाइंट पर चेकिंग अभियान भी चलाया।

गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, दो तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया। आरोपी भटौली गाजीपुर निवासी संदीप यादव उर्फ बागी पुत्र विन्ध्याचल यादव और अहिपुरवा निवासी सचिन यादव उर्फ अनिकेत यादव है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी लार्ड कार्नवालिस के पास से की है। साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार दोनों चोरी की बाइक बेचने की तैयारी में थे। दोनों के पास से एक-एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार इनका आपराधिक इतिहास है और कई मुकदमे पहले भी दर्ज हैं।


वहीं नंदगंज पुलिस ने बुधवार को हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। आरोपी इशोपुर मनियार बरहपुर निवासी पुनीत यादव के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन के मालगोदाम रैक पॉइन्ट पर बीते 9 सितम्बर 2020 को रंगदारी के लिए अमरजीत यादव निवासी कृष्णा नगर थाना जंगीपुर को धमकाने के लिए हवा में गोलियां दागी थी। आरोपी छह महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुनीत नन्दगंज मछली मण्डी में हुई रोहित सिंह की हत्या में भी आरोपी है, जमानत पर बाहर था। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक शिवपूजन बिंद, उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ सिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार और कांस्टेबल अर्जुन सरोज शामिल रहे।


'