Today Breaking News

PGC ग़ाज़ीपुर छात्रसंघ के चुनाव को लेकर छात्रों का धरना चौथे दिन भी जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. PG College ग़ाज़ीपुर छात्रसंघ के चुनाव: छात्रसंघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय में मतदान कराये जाने के अपने लोकतांत्रिक मांग को लेकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में विगत् चार दिनों से अन्न और जल के त्याग के साथ भुख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं की हालत दिनों दिन बिगड़ते जाने के बावजूद जिस प्रकार कालेज से लेकर जिला प्रशासन तक सभी अपनी संवेदनहीनता व हठवादिता का परिचय दे रहा है 

ऐसे में यदि किसी छात्र के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो हालात बेकाबू होने के साथ ही भयावह रूप ले सकता है जिसकी सारी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन व शासन की होगी उक्त बातें आज आमरण अनशन के चौथे दिन अनशन स्थल से अपनी चिंता व आक्रोश व्यक्त करते हुए मीडिया को जारी बयान के माध्यम से पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहीं, अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए श्री उपाध्याय ने बताया कि हमें झुकाने और दबाने का जो असफल प्रयास किया जा रहा है उसमें कालेज व जिला प्रशासन को कदापि कामयाबी नहीं मिल सकती,हम छात्रों की हालत जरूर बिगडी है मगर हमारा हौसला नहीं पस्त हुआ है अपने मांग के समर्थन में हम अपने आंदोलन को और आक्रामक रूप देने का मन बना चुके हैं यदि जरूरत पड़ी तो हम आमरण अनशन के साथ ही इसी धरना स्थल पर आत्मदाह तक करने को भी पीछे नहीं हटेंगे, छात्र नेता किशन यादव ने कहा यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो पीजी कॉलेज से आरंभ हुआ यह अनशन विस्तार रूप लेते हुऐ जनपदव्यापी आंदोलन में परिवर्तित हो सकता है और कालेज से लेकर जिला प्रशासन तक को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं आगे संदीप यादव ने कहा कि अभी दो जगहों पर आमरण अनशन जारी है मांग पूरी नहीं हुई तो जिला प्रशासन के खिलाफ भी तीसरी टीम बनाकर आमरण अनशन किया जाएगा और हमारी मांग पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।  


अनशन कर रहे दीपक कुमार, कमलेश यादव, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दीपक भाई,किशन यादव,पीयूष बिंद,जगनारायण भारती,अक्षय यादव, प्रवीण पाण्डेय, दीपक उपाध्याय,अनिल कुमार, संदीप यादव, प्रदीप यादव,शुभम कुशवाहा के समर्थन में आज धरना शामिल होने वाले छात्र दल में मुख्य रूप छात्र नेता सिध्दांत सिंह, शशांक उपाध्याय,मनीष चौधरी,पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी, शिवम उपाध्याय,मनोज राय, विरेन्द्र कुशवाहा,नितिन कुमार सिंह, रूद्र प्रताप चौबे,राजू कुमार कनौजिया, संतोष यादव,जितेंद्र विश्वकर्मा,कृष्णा यादव, सौरभ सिंह,सन्नी सिंह,अभिषेक चौरसिया,सौरभ सिंह यादव, दीपक कुशवाहा, अजय यादव, विशाल मौर्या,आदित्य देव,अभिनाश यादव, कमलेश गुप्ता,रोहन यादव अरूण कुमार, अश्विनी यादव, रघुवीर यादव, मुकेश यादव, जितेंद्र राय इत्यादि छात्र मौजूद थे।


'