Ghazipur: पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव: अनशनकारी छात्रों की हालत बिगड़ी, दो भर्ती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर तीन दिन से बेमियादी अनशन कर रहे दर्जन भर छात्रों में से दो प्रवीण पांडेय व दीपक कुमार की हालत बुधवार को बिगड़ गई। प्रवीण को चक्कर आने लगा तो दीपक को उल्टी होने लगी। आनन-फानन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल के डा. स्वतंत्र सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दो छात्रों की हालत थोड़ी खराब है।
रोष प्रकट करते हुए पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि गाजीपुर क्रांतिकारियों की धरती रही है और यहां के जवानों ने अपने अधिकार के लिए जीवन और मौत का भी फिक्र नहीं किया। उन जवानों को अपना आदर्श मानते हुए अनशनरत प्रवीण पांडेय की हालत खराब होने के बावजूद हमारा अनशन मांग पूर्ण होने तक जारी रहेगा। दीपक उपाध्याय ने बताया कि दो टीम बनाकर अनशन जारी रखा जाएगा। एक टीम सदर अस्पताल गोराबाजार में अनशन जारी रखेगी और दूसरी टीम पीजी कालेज में। छात्र नेता शुभम कुशवाहा ने चेताया कि जब तक छात्र संघ चुनाव कि तिथि घोषित नहीं की जाती तब तक अनशन चलता रहेगा। अनशन कर रहे दीपक कुमार, कमलेश यादव, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दीपक भाई, किशन यादव,पीयूष बिद,जगनारायण भारती, अक्षय यादव, प्रवीण पांडेय, दीपक उपाध्याय, अनुज कुमार भारती, अनिल कुमार, संदीप यादव, प्रदीप यादव, शुभम कुशवाहा के समर्थन में आज धरना शामिल होने वाले छात्र दल में मुख्य रूप जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राजकुमार सिंह, छात्र नेता सिद्धांत सिंह, शम्मी सिंह, पूर्व छात्र अध्यक्ष सम्पूर्णानंद यादव आदि थे।