बीएचयू में मोबाइल की रोशनी में डाक्टरों ने किया मरीज का आपरेशन, वीभत्स तस्वीर हुई वायरल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू अस्पताल में दांत का एक गंभीर आपरेशन चल रहा था, इतने में ही बिजली चली गई। जनरेटर भी काम नहीं कर रहा था तो आपातकाल में डाक्टरों की टीम ने अपने-अपने मोबाइल निकाले और प्लैश जलाकर पूरा आपरेशन कर डाला। यही नहीं यह इस घटना का बकायदा एक वीडियो भी बनाया और लोगों से साझा कर दिया गया।
यह वीभत्स तस्वीर बीएचयू अस्पताल से सामने आई है। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में दंत चिकित्सा संकाय में बिजली गुल होने से मोबाइल टार्च में ही आपरेशन कर दिया गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जनरेटर होने के बावजूद आपरेशन थिएटर में बिजली का न रहना लापरवाही का सबसे बड़ा नमूना है। इससे एम्स की तस्वीर प्रस्तुत करने वाले बीएचयू की स्वास्थ्य सुविधाओं पर एक सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
सोमवार को सुबह दस बजे एक मरीज को ओटी में आपरेशन के लिए शिफ्ट किया गया। 10 बजकर 20 मिनट में ही बिजली गुल हो गई, ऐसे में आपरेशन बीच में रूकने से मरीज की जान को खतरा हो सकता था। जिसको देखते हुए मोबाइल टार्च जलाया गया। डा. टीपी चतुर्वेदी ने बताया कि डीन डा. विनय श्रीवास्तव द्वारा लापरवाही जहां से हुई है उसकी जांच की जा रही है।
मोबाइल की लाइट में आपरेशन किए जाने पर दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जनरेटर खराब नहीं था, इसके पीछे कोई और गड़बड़ी हुई है। इस लापरवाही में जो-जो जिम्मेदार होंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पूछताछ और जांच शुरू कर दी गई है, इसमें तीन से चार दिन लगता है। रिपोर्ट आने के बाद इसके त्रुटि के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे दंडित किया जाएगा।