हवा में उड़ रहे विमान के अंदर यात्री का हंगामा, बोला-मां से मिलना है और फिर खोलने लगा इमरजेंसी गेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. दिल्ली से शनिवार को वाराणसी आ रहे विमान के यात्रियों के उस समय होश उड़ गए जब एक यात्री अचानक विमान का इमरजेंसी गेट खोलने लगा। क्रू मेंबरों के रोकने पर वह हाथापाई व हंगामा पर उतर आया। पायलट ने बाबतपुर एयरपोर्ट स्थित एटीसी को जानकारी देते हुए अपराह्न 3.30 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान की लैंडिंग के बाद भी यात्री ने हंगामा किया। वह बार-बार अपनी मां से मिलने की बात कह रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान में कुल 89 यात्री सवार थे।
स्पाइसजेट के दिल्ली-वाराणसी विमान एसजी-2003 की बाबतपुर एयरपोर्ट पर अपराह्न 3.30 बजे लैंडिंग होती है। शनिवार को लैंडिंग के करीब आधा घंटा पहले हजारों फीट ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में गुरुग्राम का यात्री गौरव खन्ना अचानक उठा और आपातकालीन गेट खोलने की कोशिश करने लगा। यह देख क्रू मेंबरों ने पकड़ा तो उनसे उलझ गया। इससे विमान के अन्य यात्रियों में अफरातफरी मच गई। तब पायलट ने एटीसी से प्राथमिकता के आधार पर विमान की लैंडिंग कराने को कहा। लैंडिंग के बाद यहां पहले से तैयार सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री को काबू में ले लिया। गौरव अकेले ही यात्रा कर रहा था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
बाबतपुर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने उसे पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। चौकी प्रभारी के अनुसार गौरव अपनी मां से मिलने की बात कहकर विमान का इमरजेंसी गेट खोलने जा रहा था। वह अपना पूरा पता नहीं बता पा रहा था। वहीं, स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. हरिश्चंद्र मौर्य ने कहा कि गौरव मानसिक रूप से बीमार लग रहा था। उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।