यात्री की तबीयत बिगड़ी, मुंबई से वाराणसी आ रहा विमान भोपाल में उतारा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुंबई से वाराणसी आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में एक यात्री के सीने में तेज दर्द उठने पर अफरातफरी मच गई। विमान की बीच रास्ते भोपाल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। यात्री को वहीं उतारकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अन्य यात्रियों को लेकर विमान तय समय दोपहर 12 बजे से डेढ़ घंटे देरी से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा।
मुम्बई एयरपोर्ट से इंडिगो के विमान 6ई-6829 ने सुबह 9:40 बजे 116 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। विमान जबलपुर के नजदीक पहुंचा था कि एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यात्री को विमान में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बावजूद सुधार न होने पर पायलट ने भोपाल एयरपोर्ट के एटीसी से सम्पर्क किया। मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान को सुरक्षित उतारा गया। भोपाल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की ओर से यात्री को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद विमान भोपाल एयरपोर्ट से उड़कर दोपहर 1:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। इस विमान से यहां आये पड़ाव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि यात्री की तबीयत खराब होने पर अन्य लोग डर गये थे। एयरलाइंस के स्थानीय स्टेशन मैनेजर अंकुर ने बताया कि भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कर यात्री को उपचार दिलाया गया।