Ghazipur: पंचायत चुनाव में इस बार मतपत्र एक ही बॉक्स में डाले जाएंगे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार मतपत्र एक ही बॉक्स में डाले जाएंगे। जबकि पहले सभी पदों के मतपत्र अलग-अलग बॉक्स में डाले जाते थे। वहीं अगर उम्मीदवार चुनाव खर्च का ब्योरा निर्वाचन कार्यालय को नहीं उपलब्ध कराएंगे तो उनकी जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।
सैदपुर के उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि खर्च का ब्यौरा नहीं देने की दशा में धनराशि तो जब्त होगी ही उम्मीदवार को अयोग्य घोषित करने तक की कार्रवाई की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से फ्लाइंग टीम का गठन किया जाएगा जो हर ग्राम सभा क्षेत्र में सक्रिय रहेगी और लोगों की चुनाव संबंधी गतिविधियों पर नजर रखेगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिन कर्मियों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाई जानी है। उन सभी कर्मचारियों का डाटा फीड किया जा चुका है। एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाने हैं। इसलिए इस बार कर्मचारियों को ड्यूटी से नाम कटवा पाना मुश्किल होगा। इसके अलावा हर बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी के साथ तीन कर्मियों की तैनाती की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि पहले एक बूथ पर चतुर्थ श्रेणी के दो कर्मियों की तैनाती होती थी। अब एक ही होंगे। इसके अलावा अब संविदा सफाई कर्मी, शिक्षामित्र, ग्राम रोजगार सेवक और आंगनबाड़ी तक की भी ड्यूटी लगाई जा सकती है। आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन 13 एवं 14 मार्च को होगा। इसके बाद 15 मार्च को आरक्षण निर्धारण का ब्यौरा शासन को भेज दिया जाएगा।