Ghazipur: पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मी तेज, इंटरनेट मीडिया परजोर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मी बढ़ गई है। भावी प्रत्याशियों की ओर से इंटरनेट मीडिया पर भी खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। एक-दूसरे को दम-खम दिखाने के लिए साइबर वार शुरू हो गया है।
इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में हर तरफ चर्चा तेज हो गई है। घर-घर जनसंपर्क हो रहा है तो खेत-खलिहान से लेकर गांवों के चट्टी-चौराहों व बाजारों तक जिताने और हराने की रणनीति बनते देखा जा सकता है। घर-घर जा रहे संभावित दावेदार जहां युवा और हम उम्र मतदाताओं से हाथ मिलाते और गले लगते नहीं थक रहे, वहीं बुजुर्गों को देखते ही दंडवत हो जाते हैं। यह सिलसिला अब जोर पकड़ते जा रहा है। सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान पद के दावेदार संपर्क में जुटे हैं।
इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशियों के पोस्टर-बैनर और फ्लेक्स व होर्डिंग्स लग गए हैं। गांवों से लेकर बाजारों, कस्बा तक पोस्टर और बैनर से पट गए हैं। इसके अलावा फेसबुक, वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रचार अभियान तेज हो गया है। चुनावी दंगल में उतरने को तैयार नेताजी के परिवार के युवा सदस्य इसकी कमान संभाले हुए हैं। कभी किसी बुजुर्ग मतदाता के चरण स्पर्श करते हुए की फोटो शेयर हो रही है तो किसी के घर भोजन व चौराहों पर चाय की दुकान की फोटो अपलोड की जा रही है।
यही नहीं विपक्षी को दम दिखाने के लिए लोगों के काफिले तथा भीड़ भी इंटरनेट मीडिया का हिस्सा बन रही है। जोर आजमाइश का यह सिलसिला सबसे ज्यादा इंटरनेट मीडिया पर ही है। साइबर वार के तहत ही राजनीतिक दलों के झंडे लगाकर चार पहिया वाहनों का जुलूस भी दिखाया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वादे और दावे की झड़ी सी लगी है। गांवों के विकास का एजेंडा से लेकर घोषणा पत्र तक इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। यही नहीं, ज्यादा से ज्यादा लाइक और हिट्स के लिए भी तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।