Ghazipur: ब्लाक प्रमुख करंडा, रेवतीपुर, सादात, जखनिया और जमानियां का पद अनारक्षित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के आरक्षण के आवंटन की अनंतिम सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। इस सूची के अनुसार ब्लाक प्रमुख पद की पांच सीट करंडा, रेवतीपुर, सादात, जखनिया एवं जमानिया सामान्य घोषित हुई हैं। जबकि जिला पंचायत सदस्य की 22 सीटों पर कोई भी उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा सकेगा। ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद की 412 सीट सामान्य रहेंगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण के आवंटन को लेकर पिछले कई दिनों से सरगर्मी थी। मंगलवार को अनंतिम सूची जारी की गई। इस सूची के जारी होते ही गंवई सियासत गरमा गई। जारी की गई सूची के अनुसार ब्लाक प्रमुख की 16 सीटों में मुहम्मदाबाद अनुसूचित जाति महिला, बाराचवर एवं भांवरकोल अनुसूचित जाति, देवकली एवं गाजीपुर सदर पिछड़ा वर्ग महिला तथा कासिमाबाद, मनिहारी एवं सैदपुर की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। जबकि मरदह, बिरनो एवं भदौरा ब्लाक प्रमुख का पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
इसी तरह जिला पंचायत सदस्य की जखनिया चतुर्थ अनुसूचित जनजाति महिला, मरदह द्वितीय, सैदपुर पंचम, सदर चतुर्थ, जमानिया चतुर्थ एवं भदौरा द्वितीय की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। मरदह प्रथम, सादात प्रथम, करंडा तृतीय, रेवतीपुर प्रथम, जमानिया प्रथम, जमानिया द्वितीय, भदौरा प्रथम, भदौरा तृतीय एवं भदौरा चतुर्थ का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बाराचवर द्वितीय, कासिमाबाद चतुर्थ, जखनिया पंचम, सैदपुर प्रथम, सैदपुर चतुर्थ, देवकली प्रथम की सीट पिछड़ा वर्ग महिला, कासिमाबाद प्रथम, बिरनो द्वितीय, मनिहारी चतुर्थ, मनिहारी पंचम, देवकली तृतीय, देवकली पंचम, सदर प्रथम, सदर द्वितीय, जमानिया तृतीय, मुहम्मदाबाद तृतीय, मुहम्मदाबाद चतुर्थ, भांवरकोल तृतीय का पद पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित है। बाराचवर प्रथम, बाराचवर तृतीय, बाराचवर चतुर्थ, कासिमाबाद पंचम, बिरनो तृतीय, जखनिया तृतीय, सादात द्वितीय, करंडा प्रथम, करंडा द्वितीय, जमानिया पंचम, मुहम्मदाबाद प्रथम, भांवरकोल चतुर्थ की सीट महिला के लिए आरक्षित है। जारी सूची के अनुसार कासिमाबाद द्वितीय, कासिमाबाद तृतीय, कासिमाबाद षष्टम, मरदह तृतीय, बिरनो प्रथम, मनिहारी प्रथम, मनिहारी द्वितीय, मनिहारी तृतीय, जखनिया प्रथम, जखनिया द्वितीय, सादात तृतीय, सैदपुर द्वितीय, सैदपुर तृतीय, देवकली द्वितीय, देवकली चतुर्थ, सदर तृतीय, रेवतीपुर द्वितीय, रेवतीपुर तृतीय, रेवतीपुर चतुर्थ, मुहम्मदाबाद द्वितीय, भांवरकोल प्रथम, भांवरकोल द्वितीय की सीट पर कोई भी उम्मीदवार ताल ठोंक सकेगा।