Ghazipur: पंचायत चुनाव के मद्देनजर निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की सक्रियता बढ़ने लगी है। मंगलवार को दिन में उपजिलाधिकारी सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, तहसीलदार मुकेश सिंह के साथ स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
महाविद्यालय में उन्होंने विभिन्न कक्षों को देखा जहां पोलिंग पार्टियों, स्ट्रांग रूम, मतगणना से संबंधित निर्वाचन कार्य होना है। सदर एसडीएम ने फ्लैस बनाने वालों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। सदर एसडीएम ने बताया कि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही यहीं से मतदान के लिए मतदान कार्मिक रवाना होंगे। सदर ब्लाक की मतगणना का कार्य भी यहीं कराया जाएगा। इसको लेकर यहां की व्यवस्थाओं को देखा गया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जो भी प्रत्याशी पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं, उनके द्वारा कितने प्रकार के पोस्टर, बैनर, हैंडबिल या स्टीकर कहां से छपवाए जा रहे हैं, कितनी मात्रा में और कितने मूल्य का उसके संबंध में फ्लैक्स कारोबारियों के यहां जाकर जांच की गई। कारोबारियों को निर्देश दिया गया कि जब से अधिसूचना जारी हुई है, तब से कितने प्रत्याशियों द्वारा कितने मूल्य की स्टेशनरी उनके यहां छपवाई गई, उसका डिटेल तैयार कर लें। अगर किसी प्रत्याशी द्वारा सीमा से अधिक खर्च किया जाएगा तो उसके संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना प्रेषित की जाएगी और वह नियमानुसार संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।