Ghazipur: संयुक्त टीम ने चार ओवरलोड ट्रकों पर की कार्रवाई, तीन सीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को देर रात एआरटीओ तथा सुहवल पुलिस ने संयुक्त रूप से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया।
टीम ने इस दौरान बालू लदे चार ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। इस दौरान तीन ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई। एआरटीओ राम सिंह तथा सुहवल थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मंगलवार को रात नौ बजे ताड़ीघाट बारा नेशनल हाइवे तथा मेदिनीपुर -जमानिया मार्ग पर अभियान चलाया। इस दौरान तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को सीज करने के साथ ही चार ओवरलोड ट्रकों का ई-चालान कर चार लाख 23 हजार जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई। चार घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान ओवरलोड व बिना कागजात के चलने वाले वाहन चालकों में खलबली मची रही। कार्रवाई से बचने के लिए वाहन चालक दूसरे रास्तों से निकलते रहे। एआरटीओ राम सिंह ने कहा कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।