Today Breaking News

उपमुख्‍यमंत्री डा. दिनेश शर्मा बोले - 'लगता है अब मनाना पड़ेगा अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस'

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने मेधा में छात्रओं के परचम पर खुशी और छात्रों की घटती हिस्सेदारी पर चिंता जताई है। उन्होंने तंजभरे लहजे में कहा कि हमारे देश में 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने का चलन कम है, लेकिन छात्रों का प्रदर्शन नहीं सुधरा तो वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश में भी अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाना पड़ेगा।

चौधरी चरण सिंह विवि के 32वें दीक्षा समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे डा. शर्मा ने खुशी जताई कि 80 फीसद छात्रओं ने मेडल प्राप्त किए हैं। कहा कि गुणवत्ता में सुधार को नई शिक्षा नीति में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालयों में 70 फीसद कामन सिलेबस होगा। 30 फीसद विवि स्थानीय जरूरत के हिसाब से बदल सकेंगे। विश्वविद्यालयों में वचरुअल क्लासरूम, क्षेत्रीय भाषा से लेकर विदेशी भाषा शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है। औद्योगिक संस्थानों से विवि को करार करने लिए कहा जा रहा है।


दिनेश शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश में 79 राजकीय कालेज खुल रहे हैं, उनके संचालन की जिम्मेदारी संबंधित विश्वविद्यालयों को दी जा रही है। मेरठ में खेल विवि की स्थापना का जिक्र करते हुए वे बोले, हम हर जिले में अलग-अलग शिक्षा के विवि खोलने की दिशा में काम कर रहे हैं। वर्ष 2025 तक हमारा लक्ष्य डिजिटल ईको फ्रेंडली कैंपस बनाना है।


इससे पूर्व डा. शर्मा ने 59 छात्र-छात्रओं को प्रायोजित पदक बांटे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वचरुअल माध्यम से दीक्षा उपदेश दिया। उपमुख्यमंत्री ने विवि परिसर में राजा महेंद्र प्रताप की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। साथ ही भराला गांव में एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में लोकतंत्र सेनानी मलखान सिंह भारद्वाज की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

'