यात्रीगण कृपया ध्यान दे! ट्रेन में अब रात को चार्ज नहीं कर पाएंगे मोबाइल, जानिए कारण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यात्रा को सुरक्षित बनाने में जुटी रेलवे ने यात्रा के नियमों में बदलाव किए हैं। अब यात्री रात में अपना फोन-लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाएंगे। वहीं, यात्रा के दौरान धूम्रपान करने या फिर ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा की है।
रेलवे ने हाल ही में ट्रेन में होने वाली आग की घटनाओं को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सफर के तौर-तरीकों में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अब रेल यात्री ट्रेन में अपना फोन और लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाएंगे। ट्रेन के सभी कोचों में चार्जर प्वाइंट को जोड़ने वाले सभी स्विच एक साथ बंद कर दिए जाएंगे।
इसके पीछे तर्क है कि रात को अधिकतर यात्री बेपरवाह तरीके से अपना फोन चार्जिंग पर रखकर सो जाते हैं। ऐसे में ओवर चार्जिंग की वजह से फोन के ब्लास्ट होने का खतरा होता है। साथ ही मोबाइल चोरी का डर बना रहता है।