Today Breaking News

अब हर महीने लगेगा रोजगार मेला, प्रदेश के सभी जिलों में एक अप्रैल से होगी शुरुआत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. युवाओं को अब नौकरी के लिए किसी खास दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग अब हर महीने रोजगार मेला लगाकर अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी देगा। सूबे के लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद, बरेली व आगरा में प्राथमिकता के आधार पर बड़े मेले लगाए जाएंगे तो सभी 75 जिलों में हर महीने मेला लगकर नौकरी देने के निर्देश दिए गए हैं। 

10 लाख के ऊपर वाले शहरों के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में बेरोजगारी दर कम करने के लिए सेवायोजन विभाग ने भी नियोजित कार्य योजना को मूर्त रूप देने का निर्णय लिया है। नए वित्तीय वर्ष से एक रोजगार मेला हर महीने लगाने का निर्देश दिया गया है। नौकरी देने वाली संस्थाओं को भी विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया है।


दिव्यांगों का खास ध्यान: सामान्य के साथ ही दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनका विशेष ख्याल रखा गया है। दिव्यांगों के लिए विशेष मेले का आयोजन होगा। 52 सेक्टरों में 27,000 तरह के रोजगार देने वाली ये सरकारी व निजी कपंनियां प्रदेश के 92 के साथ ही देशभर 956 सेवायोजन कार्यालयों से जुड़ गईं हैं। बेरोजगार 'सेवायोजन एप से सीधे पंजीयन के साथ ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट (सेवायोजन.यूपी.एनआइसी.इन) से भी ऑनलाइन पंजीयन भी कराया जा सकता है।


प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निदेशक, कुणाल शिल्कू ने बताया कि बेरोजगारी की दर कम करने के लिए हर महीने मेला लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के चार साल पूरे होने पर ब्लॉक स्तर पर मेला लगाया गया। आने वाले समय में अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूबे के सभी 92 सेवायोजन कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं।

'