सीएचसी व पीएचसी पर भी अब हफ्ते में 6 दिन लगेंगे कोरोना के टीके
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान को और तेज करने का निर्णय किया है। इसके तहत अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), ब्लाक स्तर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और मंडलीय संयुक्त चिकित्सालयों पर भी सप्ताह में 6 दिन टीकाकरण होगा। अभी तक इन अस्पतालों में सिर्फ तीन दिन ही टीका लगाया जाता था।
नई व्यवस्था के तहत सोमवार से टीकाकरण अभियान को तेज किया जाएगा। अब तक टीके की पहली व दूसरी डोज कुल 26.50 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से शनिवार को यह आदेश जारी कर दिए गए। अभी सप्ताह में छह दिन सिर्फ जिला अस्पताल, निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में ही टीका लगाया जा रहा था।
वहीं हफ्ते में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को इन हॉस्पिटल के साथ-साथ सीएचसी, पीएचसी व मंडलीय अस्पतालों में भी टीका लगाया जा रहा था। ऐसे में हफ्ते में तीन दिन तो चार हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र रहते हैं और बाकी तीन दिन 500 के आसपास केंद्रों पर टीका लगाया जाता है। अब ब्लॉक लेवल पीएचसी को छोड़कर बाकी अन्य पीएचसी पर ही हफ्ते में तीन दिन वैक्सीन लगाई जाएगी।