Ghazipur: सीएमओ से वार्ता में नहीं बनी बात, फार्मासिस्ट एसोसिएशन अब जाएगा न्यायालय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से सीएमओ कार्यालय परिसर में तीसरे दिन बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहा। दोपहर में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों व सीएमओ डा. जीसी मौर्या से वार्ता हुई लेकिन बात नहीं बनी। मांग के संबंध में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया।
ऐसी स्थिति में एसोसिएशन ने कोरोना वैश्विक महामारी एवं होली त्योहार को देखते हुए धरने स्थगित कर उच्च न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सीएमओ गलत तथ्य पेश कर गुमराह कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संचालन मंत्री रमेश चंद्र ने किया।