Today Breaking News

Ghazipur: चार दिवसीय राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 603 खिलाड़ी दिखा रहे हैं जलवा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. युवाओं में शिक्षा के साथ साथ खेल भावना को जागृत करने के उददेश्य से चार दिवसीय राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वाधान में महुआबाग स्थित स्थानीय मैरेज हाल में किया जा रहा है। 

इस आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटे नगरों व गांवों में युवाओं में खेल भावना जागृत करने के उददेश्य से इस तरह का राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 603 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। जिसमें राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के लगभग 200 खिलाड़ी शामिल है। जिसमें गुरूवार को हुए पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 53 किलो सब जुनियर पुरूष भारवर्ग में प्रथम उदयवीर मध्यप्रदेश, द्वितीय संजय पांन्डिचेरी, तृतीय मुहम्मद रब्बानी तेलंगाना, 53 किलो भारवर्ग जुनियर पुरूष में प्रथम शरत पुजारी कर्नाटक, द्वितीय मुरली कृष्णा आंन्ध्रप्रदेश, देवेन्द्र व्यास राजस्थान, 43 किलोभार वर्ग सब जुनियर महिला में प्रथम अनुराधा राजस्थान, द्वितीय रजिया देवी, ज्योत्सना गुजरात, 47 किलोभार वर्ग जुनियर महिला में प्रथम राशिका महाराष्ट्र, द्वितीय सीता हरियाणा व तृतीय सुमन कर्नाटक को विजेता घोषित किया गया। इस प्रेसवार्ता में संघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, सुजीत झा, अरविन्द कुमार शर्मा व राष्ट्रीय पदक विजेता विकास चौहान एवं राहुल  शामिल रहे।


 
 '