राष्ट्रीय किसान संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष राकेश टिकैत बलिया में जनसभा को करेंगे संबोधित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. किसान आंदोलन की आंच अब पूर्वांचल की ओर रुख कर चुकी है। इसी कड़ी में बुधवार को बलिया जिले में किसानों की जनसभा को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह बलिया जिले में सिकंदरपुर के चेतन किशोर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहींं आयोजन स्थल पर एक दिन पूर्व ही सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी।
वहीं बुधवार की सुबह करीब आठ बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी में राष्ट्रीय किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत पहुंचे तो समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एयरपोर्ट से वह आयोजन में शामिल होने के लिए समर्थकों के साथ वह बलिया रवाना हो गए। इस दौरान समर्थकों ने उनको पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत कर उत्साह बढ़ाया।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तथा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। राकेश टिकैत दिल्ली वाराणसी आने वाले स्पाइसजेट के विमान एसजी 2003 से सुबह 6 बजे दिल्ली से प्रस्थान करने के बाद सुबह 7.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर आये। उनके आगमन से पूर्व ही एयरपोर्ट पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण मौर्या, राम जनम, रतन सिंह, शिवचरण सहित दर्जन भर से अधिक किसान और नेताओं ने उनकी अगवानी की और किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी भी किया। उसके बाद वे सड़क मार्ग से सिकंदरपुर, बलिया के लिए प्रस्थान कर गए।
किसानों का भाग्य खेतों के बजाय सड़क पर तय होगा : राकेश टिकैत
किसान आंदोलन के मुखिया राकेश टिकैत का गाजीपुर जनपद में प्रवेश करते ही सिधौना बाजार में स्वागत किया गया। राकेश टिकैत बलिया में किसान आंदोलन को संबोधित करने जा रहे थे। सिधौना में युवाओं को देखकर उत्साहित टिकैत ने कहा कि अब किसानों का भविष्य संसद में नही सड़क पर तय होगा। पूरे देश के साथ पूर्वांचल के किसान भी सरकार के नए कृषि नीति के खिलाफ सड़कों पर उतरने को बाध्य हो गए है। मैं किसान आंदोलन को पूर्वांचल में और धार देने आया हूं। आजादी के बाद हर बार किसान अपने को ठगा महसूस किया है। धैर्य की परीक्षा ले रही सरकार को किसान आंदोलन महंगा पड़ेगा। अपने कार से अभिवादन स्वीकार कर रहे टिकैत को कमलेश यादव के साथ दर्जनों उत्साही युवकों ने समर्थन में जमकर नारेबाजी कर उन्हें रुकने पर विवश कर दिया।