Today Breaking News

Ghazipur: पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर आज धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रांतीय आह्वान 18 सूत्रीय मांगों को लेकर को 18 मार्च को विकास भवन परिसर में कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया। बुधवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व एसपी गिरी के नेतृत्व में जिले के वन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कोषागार जिला पंचायत, अमीन संघ, श्रम विभाग, पिछड़ा विभाग कार्यलयों का भ्रमण किया गया।

कर्मचारियों को धरना स्थल पर अपने बैनर सहित साथियों के साथ पहुंचने की अपील किया। जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण व उटसोर्सिंग ठेकेदारी व्यवस्था को समाप्त करने सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर 28 फरवरी से आज तक गेट मीटिंग के माध्यम से जन-जन तक संदेश दिया जा चुका है। 18 मार्च को विकास भवन परिसर में कर्मचारियों का विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जो सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगा। अंत में जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित 18 सूत्री मांगों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। भ्रमण टीम अश्वनी सिंह, चंद्रिका यादव, जयप्रकाश बिंद, विनोद चौधरी, पंकज यादव, विनोद पांडेय, अजमत, बृजेश, इम्तियाज अहमद, अमित कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

'