Today Breaking News

माउथ स्प्रे रोकेगा कोरोना संक्रमण, अगले महीने से बाजार में आएगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. कोरोना से बचाव के लिए बाजार में माउथ स्प्रे लांच होने जा रहा है। एक बार मुंह में दवा इन्हेल करने के बाद दो घंटे तक इसका असर रहेगा। दावा है कि कोरोना संक्रमित के सामने आने के बाद भी स्वस्थ मनुष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

एक बार इन्हेल करने पर दो घंटे तक रहेगा असर, नहीं होगी कोई दिक्कत

कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है। ज्यादातर लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरतते हैं। नियमानुसार एक बार मास्क लगाने के बाद उसे जब मुंह व नाक के ऊपर से हटाएं तो बदल दें लेकिन नागरिक एक मास्क का न सिर्फ एक दिन वरन कई दिनों तक इस्तेमाल करते हैं। इससे भी कोरोना फैलने का खतरा मंडराता रहता है। ऐसे लोगों के लिए माउथ स्प्रे का इस्तेमाल सहूलियत भरा होगा।


ऐसे करना होगा इस्तेमाल

इन्हेलर की शक्ल में बाजार में मिलने वाली दवा का दो पफ (कश) एक डोज माना जाता है। इन्हेलर का सामने का हिस्सा मुंह में रखकर एक डोज लेने के दो घंटे तक इसका असर रहता है। पूरे दिन में अधिकतम छह डोज लिया जा सकता है। इन्हेलर में 75 डोज होता है। यानी 199 रुपये का इन्हेलर अधिकतम इस्तेमाल करने पर 13 दिन तक चलेगा। चार साल से ज्यादा उम्र के ब'चे भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।


गले के रास्ते फेफड़े को चोक करता है कोरोना

कोरोना वायरस गले के रास्ते फेफड़े में जाकर इसे चोक करता है। जैेस-जैसे संक्रमण बढ़ता जाता है फेफड़े चोक होता जाता है, इससे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। यह संक्रमण कभी-कभी मौत का भी कारण बन जाता है। माउथ स्प्रे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि शोध में दवा कोरोना वायरस, एन्फ्लूएंजा समेत अन्य वायरस पर प्रभावी मिली है।


अगले महीने गुजरात के अहमदाबाद से कोरोना से बचाव का माउस स्प्रे बाजार में आ जाएगा। इससे नागरिकों को काफी सहूलियत होगी। इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 199 रुपये है। - दवा विक्रेता समिति।

'